Friday, December 3, 2021

क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन ( Cripto Currency Bitcoin)

     

Bitcoin
Bitcoin 
Image from: pexels.com


आया क्रिप्टो करेंसी का जमाना..

अब है पैसों गिन गिन कर नहाना..

सुना है पैसों की हो रही बरसात..

बिटकॉइन बढ़ रहा  दिन रात..


एक बिटकॉइन की कीमत लाखों में..

जैसे एक बोने पेड़ से बना ताड..

बातों बातों में..


जिसने एक बिटकॉइन पाया था..

लग गया दौलत का बड़ा वृष..

पैसों की छाया सा..


बिटकॉइन का मालिक..

चैन की नींद सोया है..

क्यों की उसने पैसा बोया है..


बिटकॉइन बढ़ कर जवान हुआ..

बिटकॉइन का मालिक भी..

सोने के फल देख हैरान हुआ..


इतनी दौलत क्या पेड़ो पर लगती है..

देख देख दुनिया ठंडी आहे भरती है..

सोने चांदी के पीछे भागने वाले..

हक्के बक्के भौचक्के है..

बिटकॉइन ने मारे लगातार..

चौके छक्के हैं..


बिटकॉइन ने सबको लुभाया है..

हर कोई लेना चाहता है इसे..

यह हर  दिल को भाया है..


क्या अब डॉलर पौंड न चलेगा..

बिटकॉइन इन सबको छलेगा..

चमक बिकोइन की प्यारी है..

यह करेंसी सब पर भारी है..!!


_जे पी एस बी

कविता की विवेचना:

क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन/ Cripto Currency Bitcoin कविता बिटकॉइन की अत्याधिक चर्चा और लोगों की इस क्रिपटो करेंसी के बारे में उत्सुकता के कारण लिखी गई है।  

Cripto Currency
Cripto Currency 
Image from : pexels.com

क्रिप्टो करेंसी क्या है: क्रिप्टो करेंसी एक आर्थिक लेन देन का डिजिटल जरिया है, डालर , रुपया पौंड जैसा , क्रिप्टो करेंसी फिजिकल दिखाई नही देती ,इसे फिजिकल छू नहीं सकते ना ही रूपये , डॉलर की तरह रख सकते हैं।

वर्तमान में सारे संसार में क्रिप्टो करेंसी प्रसिद्ध हो रही है। अब भारत में भी यह लोकप्रिय हो रही है, भारत में इसके निवेशकों की संख्या बढ़ रही है।

जोखिम को ध्यान में रखते हुए , इस डिजिटल करेंसी को भारत सरकार रेग्यूलेट करने के लिए विधेयक ला रही है।

क्रिप्टो करेंसी कैसे काम करती है: डिजिटल करेंसी होने के कारण इसका सारा लेन देन ऑन लाइन ही होता है और इसे डिजिटल रूप में रखा जाता है। 

दूसरी करेंसी रिजर्व बैंक के द्वारा रेगुलेट होती हैं, क्रिप्टो करेंसी को कंप्यूटर नेटवर्क द्वारा ऑनलाइन संचालित किया जाता है।

इसे अनिमित बाजार के रूप में जाना जाता है, इसमें शेयर बाजार की तरह बहुत उतार चढ़ाव रहता है। यह पल में किसी बहुत अमीर बन सकती है और पल में बहुत गरीब भी बना सकती है। परंतु क्रिप्टो करेंसी लोगो के बीच सारे संसार में लोकप्रिय होती जा रही है।

क्रिप्टो करेंसी का जनक: क्रिप्टो करेंसी को बनाने वाले जापान  के एक सॉफ्ट वेयर इंजीनियर श्री सातोसी नाकामोटो हैं ,उन्होंने इसे 2008 में बनाया और 2009 में सॉफ्ट वेयर के रूप में जारी किया।

बिटकॉइन/Bitcoin: बहुत क्रिप्टो करेंसी जनरेट हुई ,उन में से बिटकॉइन सबसे लोकप्रिय करेंसी है,बिटकॉइन को ही सबसे ज्यादा जाना जाता है,जैसे डॉलर को जाना जाता है,बिटकॉइन सबसे ज्यादा मूल्य वान क्रिप्टो करेंसी है, दूसरे क्रम में इथेरियम आती हैं, कुछ टॉप क्रिप्टो करेंसी पोल्कडट,टेथर,लाइटकाइन इनके अलावा भी कई क्रिप्टो करेंसी जनरेट हुई और क्रिप्टो करेंसी का कारोबार सारी दुनिया में हो रहा है।

क्रिप्टो करेंसी का संचालन: क्रिप्टो करेंसी कंप्यूटर से संचालित डिजिटल कैश प्रणाली है, जो निजी कंप्यूटर की ब्लॉक चैन से जुड़ी हुई है, यह करेंसी कंप्यूटर algolidam पर बनी है।

क्रिप्टो करेंसी पर किसी देश या सरकार का कंट्रोल नही है,इसकी लोकप्रियता के कारण कई देश इसे लीगल कर चुके हैं,

अल साल्वाडोर में बिटकॉइन सिटी बन रही है, और इस देश ने इसे अपनी करेंसी घोषित किया है,

ब्लॉक चैन सिस्टम से इस्तेमाल: क्रिप्टो करेंसी को लेन देन के लिए ब्लॉक चैन प्रणाली का इस्तेमाल किया जाता है,इसे कंप्यूटर नेटवर्क द्वारा नियंत्रित किया जाता है, यह डिजिटल कोडेड होती है,इसके प्रत्येक लेन देन का डिजिटल हताक्षर  द्वारा सत्यापित किया जाता है, क्रिप्टो का रिकॉर्ड क्रिप्तो ग्राफी की मद्य से नियंत्रित होता है।

      

Cripto Currency2
Defferent Cripto Currency 
Image from: pexels.com

क्रिप्टो करेंसी को खरीदने के तरीके: इसे खरीदने के 2 तरीके हैं ,पहला क्रिप्टो एक्सचेंज जैसे भारत में वाजिरक्स, जेब पे,काइंसविच,, कॉइन डी सी एक्स गो, इसके अलावा और भी एक्सचेंज हैं, दूसरा तरीका  इंटरनेशनल प्लेटफार्म जैसे 1.कॉइन बेस,2.बिनांसे इन प्लेटफार्म से बिटकॉइन,इथरियम,तेथर, दाज़ कॉइन और भी प्रचलित क्रिप्टो करेंसी खरीदी जा सकती हैं।

क्रिप्टो करेंसी के एक्सचेंज 24*7 काम करते हैं,इसे खरीदना बेचना बहुत आसान है।

भारत में निवेशक: भारत में इस समय लगभग डेढ़ करोड़ निवेशक हैं अमाउंट में लगभग सत्तर हजार करोड़ का निवेश क्रिप्टो करेंसी में हो चुका है, इसे एसेट्स की तरह देखा जाता है ,जैसे सोना चांदी, भारत में निविशक का हित सुरक्षित करने के लिए " क्रिप्टो करेंसी एंड रेगुलेशन ऑफ डिजिटल करेंसी बिल 2021" लाया जा रहा है। 

नोट: क्रिप्टो करेंसी अति जोखिम भरा निवेश है, इसके मूल्य की कोई गारंटी नहीं है करोड़ों से जीरो भी हो सकता है, ऑफिशियल करेंसी में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया गैरेंटी देता है " मैं धारक को रूपये अदा करने  का वचन देता हूं" गवर्नर आरबीआई के हकताक्षर होते हैं।   क्रिप्टो करेंसी में ऐसा कुछ भी नही होता।

    

Bitcoin 2
Bitcoin in India 
Image from: pexels.com

" क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन" पर कविता इसकी विश्व में लोकप्रियता के आधार पर लिखी गई है, विवेचना में क्रिप्टो करेंसी पर कंटेंट को पढ़े ताकि इस करेंसी के बारे में जानकारी हासिल हो, किसी भी प्रकार से महिमा मंडित ना हों , हमेशा ध्यान रहे कि क्रिप्टो करेंसी एक बहुत ही बड़ा जोखिम है ,यह जीरो से हीरो और हीरो से जीरो भी बना सकता है, इस बात का निवेश से पहले हमेशा ध्यान रहे और सावधान रहे।

कृपया कविता और कंटेंट को पढ़े और शेयर करें!

...इति...

_जे पी एस बी

jpsb.blogspot.com

Author is member of SWA 

© Is apply












No comments:

Post a Comment

Please do not enter spam link in the comment box

Recent Post

हमारा प्यारा सितारा (Hamara Pyara Sitara)

                        Hamara pyara sitara Image from:pexels.com  शुभ-भव्य ने.. आकाश को गौर से निहारा.. सबसे चमकते सितारे को.. प्यार से पुक...

Popular Posts